नेवरा रोड़
नेवरा रोड़ एक गांव है जो स्वतंत्र भारत के राजस्थान राज्य और जोधपुर ज़िले तथा ओसियां तहसील में स्थित है। यह गांव इतना बड़ा भी नहीं है। 2011 की राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार 6625है।[1] नेवरा रोड़ गांव का पिन कोड निम्न 342303 है तथा दूरभाष कोड ०२९२७ है। यहां के लोग ज्यादातर खेती से ही गुजारा करते हैं क्योंकि ये ग्रामीण क्षेत्र है। गांव में सरकारी विद्यालय तथा निजी विद्यालयों की सुविधा भी है साथ ही गांव में डाकघर भी है।गांव मै भारतीय स्टेट बैंक की शाखा व एटीएम सुविधा भी है ग्राम मै 13 वार्ड संख्या हैं वर्तमान गांव की सरपंच वीरांगना आशी देवी हैं गांव के दो वीर योद्धा शहीद वीर चक्र गोरखा राम जाखड़ व शहीद किसना राम जाखड़ है इन वीरों ने देश की रक्षा की नेवरा रोड़ मैं वीर बिग्गाजी का प्रसिद्ध मन्दिर गांव से 5KM दूर है वीर बिग्गाजी जाखड़ समाज के कुलदेवता है [उद्धरण चाहिए] शहीदों की धरा नेवरा रोङ स्टेट हाइवे 61 पर स्थित है । यहाँ के युवाओं को फौज में भर्ती होने का बहुत जुनून है ।
Indipendent kashmir nagar ( North Newra)
KASHMIR NAGAR ZINDABAD
यह भी देखें
संपादित करेंवीर बिग्गाजी ✓जय श्री गोसाई जी महाराज✓
निकटतम गांव
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करेंयह लेख भौगोलिक अवस्थिति सम्बंधित एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |