नेशनल मल्‍टी-कमोडिटी एक्‍सचेंज आफ इंडिया लिमिटेड

नेशनल मल्‍टी-कमोडिटी एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एन.एम.सी.ई) भारत का प्रथम अनअन्‍योन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक मल्‍टी-कमोडिटी एक्‍सचेंज हैं। इसे भारत सरकार द्वारा स्‍थायी आधार पर राष्‍ट्रीय दर्जा प्रदान किया गया।

इसने 24 सामग्रियों में भावी व्‍यापार के साथ 26 नवम्‍बर 2002 को कार्य करना प्रारम्‍भ किया। त‍ब से सामग्रियों के इस समूह (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं) में काफी वृद्धि हुई है जिसमें शामिल है: तिलहन, खली, तेल, मिर्च मसाले, दालें, धातुएं तथा नकदी फसलें।

भारतीय किसान एवं कृषि उत्‍पाद के निचले स्‍तर के प्रयोक्‍ताओं को उच्‍च जो‍खिम का सामना करना पड़ता है तथा सामग्री व्‍युत्‍पत्ति बाजार की रचना उन्‍हें कीमतों के उतार-चढाव के विपरीत अपनी सुरक्षा करने का विकल्‍प प्रदान करती हैं।

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें