नैसर्गिक प्रसव (Natural childbirth) से आशय ऐसे प्रसव से है जो बिना किसी बिना चिकित्सीय अन्तःक्षेप (medical interventions) के (विशेषतः संवेदनशून्यता लाये बिना ही) किया जा जाय। हाल के दिनों में औद्योगिक समाजों में तकनीकी-चिकित्सीय प्रसव के बढ़ते प्रचलन के विरुद्ध नैसर्गिक प्रसव की लोप्रियता फिर से देखने को मिल रही है। नैसर्गिक प्रसव बिना किसी विशेषज्ञ (चिकित्सक/मिडवाइफ) के भी हो सकता है और उनकी उपस्थिति में किसी अस्पताल में या किसी के अपने घर में।

सन्दर्भ संपादित करें

इन्हें भी देखें संपादित करें