पंचानन बर्मा (1866–1935) भारत के कूच बिहार के एक समाज-सुधारक एवं राजबंशी नेता थे। उन्होंने पिछड़े लोगों की दशा सुधारने के लिये अपना जीवन अर्पित कर दिया। इसमें उनकी अपनी ही राजबंशी जाति का सामाजिक सुधार विशेष रूप से उल्लेखनीय है। उन्होंने क्षत्रिय सभा की स्थापना की ताकि लोगों में सनातन मूल्य लाये जा सकें। उन्हें राजबंशी समाज का जनक माना जाता है।

पञ्चानन बर्मा
जन्म

1866
खालिसमारी ग्राम, मठभंग, कूच बिहार राज्य, ब्रितानी भारत

(present day पश्चिम बंगाल, भारत)
मौत 1935
कोलकाता, बंगाल
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा समाज-सुधारक
प्रसिद्धि का कारण राजबंशी कोच जाति के लोगों का उत्थान