पंचायत दर्पण (Panchayat darpan) मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित एक वेब पोर्टल है जिसे राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए बनाया गया है इस पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत की डाटा एंट्री की जाती है जिससे ग्राम पंचायत के सञ्चालन में पारदर्शिता आती जा रही है Panchayat darpan में विभागीय और नागरिक यूज़ दोनों तरह के अलग पैनल बनाए गाएँ हैं[1]

पंचायत दर्पण (Panchayat darpan) के उद्देश्य संपादित करें

Panchayat darpan का मुख्य उद्देश्य यह है की ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाइ जा सके जिससे ग्राम पंचायत की कार्ययोजनाओं का सञ्चालन सुचारू रूप से किया जा सके

  1. patel, sandeep (02/06/2023). "Panchayat Darpan: मध्य प्रदेश की सभी पंचायतों की पूरी जानकारी निकालें". trends topic. अभिगमन तिथि 02/06/2023. |access-date=, |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)