पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय, इटावा

इटावा में कॉलेज, उत्तर प्रदेश

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में स्थित एकमात्र राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय है। यहां बीए, बीकॉम और एमए (हिंदी, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र) पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है। यह महाविद्यालय कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। वर्तमान में डॉ श्यामपाल सिंह इस महाविद्यालय के प्राचार्य हैं। मुख्य शास्ता का दायित्व डॉ अजय दुबे के पास है। वर्तमान में इस महाविद्यालय में हिन्दी में डॉ रमाकान्त राय और डॉ अमित कुमार कार्यरत हैं। अर्थशास्त्र में डॉ श्यामपाल सिंह और श्री श्यामदेव यादव, समाजशास्त्र में डॉ चंद्रप्रभा और डॉ अनुपम सिंह, शारीरिक शिक्षा में डॉ अजय दुबे, संस्कृत में डॉ दुर्गेशलता, अंग्रेजी में डॉ रेखा और वाणिज्य में डॉ सपना वर्मा और डॉ श्वेता तथा गृह विज्ञान में डॉ डौली रानी कार्यरत हैं। कार्यालय अधीक्षक श्री विनीत कुमार और कनिष्ठ सहायक श्री अतुल सिंह भदौरिया, कार्यालय सहायक श्री इकलेश सिंह और श्री मान सिंह हैं। कम्प्यूटर का प्रभार श्री जितेन्द्र कुमार के पास है।

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटावा

स्थापना:1991
प्रकार:राजकीय महिला महाविद्यालय
संबद्ध:छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
स्थिति:इटावा, उत्तर प्रदेश, भारत
(26°46′58″N 79°01′07″E / 26.782654°N 79.0186031°E / 26.782654; 79.0186031निर्देशांक: 26°46′58″N 79°01′07″E / 26.782654°N 79.0186031°E / 26.782654; 79.0186031)
परिसर:इटावा


पंचायत राज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटावा में अब शोध केंद्र बन गया है और डॉ रमाकान्त राय के निर्देशन में शोधार्थी अध्ययनरत हैं। डॉ रमाकान्त राय छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से प्रदत्त सी वी रमन शोध परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय का भाषा चिन्तन विषय पर लघु शोध परियोजना पर कार्यरत हैं।

1. https://gdcetawah.org/ Archived 2022-11-24 at the वेबैक मशीन