प्रदर्शक

(पटल से अनुप्रेषित)

प्रदर्शक (मॉनिटर) एक ऐसा यन्त्र है जिस पर संगणक का हर कार्य दिखाई देता है।

सी.आर.टी.का पूरा नाम ऋणाग्र किरण नलिका (कैथोड रे टयूब) है। इसमेँ चित्रनली की सतह पर फास्फोरस (भास्वर) का लेप होता है तथा इससे हवा को बाहर निकालकर उसमेँ निर्वात (वैक्यूम) बना लिया जाता है। जब पीछे की ओर से इसकी सतह पर इलेक्ट्रान की धारा छोड़ी जाती है तो यह सतह से टकराकर प्दीपत होकर बिंब का निर्माण करती है।

LCD (Liquid Cristal Display) मॉनिटर

संपादित करें

LCD मॉनिटर एक प्रकार की अधिक प्रयोग की जाने वाली आउटपुट डिवाइस है। यह CRT की अपेक्षा काफी हल्का आउटपुट डिवाइस होता है। यह CRT की अपेक्षा हल्का होने के साथ साथ काफी महंगा डिवाइस भी है। (इसका उपयोग..)[1]