तनुफिल्म
मोटाई मे नैनोमीटर से सुक्श्ममापी तक की एक परत
(पतली परत से अनुप्रेषित)
किसी पदार्थ की उस परत को तनुफिल्म या पतली परत (thin film), कहते हैं जिसकी मोटाई १ नैनोमीटर के कुछ भाग से लेकर कुछ माइक्रॉन तक हो। तनुफिल्म का संश्लेषण एक मूलभूत प्रक्रम है और अनेक कामों के लिये उपयोग में लाया जाता है। उदाहरण के लिये, घरों में उपयोग में आने वाले दर्पण के पीछे धातु की एक पतली परत होती है जो प्रकाश का परावर्तन करती है (और प्रतिबिम्ब बनाती है।)।