परतदार पत्थर
स्लेट (Slate) महीन कणों वाला रूपान्तरित शैल है। यह बेलबूटेदार (foliated) और समांगी (homogeneous) होती है। [1][2] इसका उत्पादन देश में केवल मध्यप्रदेश (मन्दसौर) में होता है । भारत में स्लेट के मुख्य निक्षेप (भण्डार ) राजस्थान हरियाणा हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश है। राजस्थान में बड़े निक्षेप है जैसे से - अलवर,अजमेर,भरतपुर, टोंक,सवाई मधोपुर, पाली,उदयपुर,चुरू, चितौड़गढ़।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "स्लेट पत्थर अभिगमन तिथि :१४ दिसम्बर २०१५". मूल से 22 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 दिसंबर 2015.
- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 22 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 दिसंबर 2015.
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |