पराग बच्चों की एक हिन्दी पत्रिका है जो प्रति मास प्रकाशित होती है।[1] पराग पत्रिका अपने प्रकाशन के दौरान 'नन्हे मुन्नों के लिए' शीर्षक के अंतर्गत इस वर्ग के बच्चों का साहित्य प्रकाशित किया करती थी जिसे पाठकों से अपने नन्हें भाई–बहनों को सुनाने का आग्रह भी होता था।[2]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "मेरी दुनिया मेरे सपने, शीर्षक: ऑनलाइन/ऑफलाइन हिन्‍दी मैग्‍ज़ीन का वृहद संग्रह।". मूल से 1 अगस्त 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 जुलाई 2013.
  2. "अभिव्यक्ति पत्रिका में आलेख, शीर्षक : बाल पत्रिकाओं की भूमिका और दायित्व, लेखक: देवेंद्र कुमार देवेश". मूल से 7 अगस्त 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जुलाई 2013.