पारीछा ताप विद्युत संयंत्र
(परीक्षा ताप विद्युत गृह से अनुप्रेषित)
परीक्षा ताप विद्युत गृह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में झांसी जिले के परीछा में स्थित है, जो बेतवा नदी के तट पर झाँसी से लगभग 25 किमी दूर है। इस विद्युत संयन्त्र का स्वामित्व और संचालन उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा किया जाता है।