पश्चिमी रुकुम जिला

(पश्चिम रुकुम जिला से अनुप्रेषित)

पश्चिमी रुकूम जिला नेपाल के कर्णाली प्रदेश में अवस्थित एक जिला है। इस जिले का मुख्यालय मुसीकोट में स्थित है। यह जिला पहले के रुकुम जिला को तोड़कर पश्चिमी हिस्से को एक नए जिले के रूप में २० सितंबर २०१५ में स्थापित किया गया था। इस जिले का कुल क्षेत्रफल 1,213.49 वर्ग किलोमीटर (1.30619×1010 वर्ग फुट) है और २०२१ के जनगणना के अनुसार यहां १,६६,७४० लोग निवास करते हैं।

कर्णाली प्रदेश में पश्चिमी रुकुम की अवस्थिति

इन्हें भी देखें

संपादित करें