पाइपर(पौधे)

पौधे का जीनस
(पाइपर्स से अनुप्रेषित)

पाइपर, (जिन्हें पैपर प्लांट या पैपर वाइन भी कहा जाता है), पाइपरेशियाई परिवार का एक महत्त्वपूर्ण वंश है। इसमें लगभग १०००-२००० पौधों, बूटियों आदि की किस्में होती हैं। पैपर पौधे मैग्नोलिड में आते हैं, जो एन्जियोस्पर्म होते हैं, किन्तु न तो एकबीजपत्री ना ही द्विबीजपत्री होते हैं।

पाइपर(पौधे)
लाख वाली पैपर (P. magnificum) inflorescence
वैज्ञानिक वर्गीकरण e
Unrecognized taxon (fix): पाइपरेशियाई
Genus: पाइपर
Species

1000–2000; see सूची

पर्यायवाची
  • Anderssoniopiper Trel.
  • Arctottonia Trel.
  • Artanthe Miq.
  • Chavica Miq.
  • Discipiper Trel. & Stehlé
  • Lepianthes Raf.
  • Lindeniopiper Trel.
  • Macropiper Miq.
  • Ottonia Spreng.
  • Pleiostachyopiper Trel.
  • Pleistachyopiper Trel.
  • Pothomorphe Miq.
  • Trianaeopiper Trel.

इनका वैज्ञानिक नाम पाइपर एवं अंग्रेज़ी का सामान्य नाम पैपर संस्कृत के मूल नाम पिप्पली से व्युत्पन्न है।


बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
 
Black pepper (Piper nigrum) corns, from left to right: Green (pickled ripe fruits)White (dried ripe seeds)Black (dried unripe fruits)