पाकिस्तानी संविधान का दूसरा संशोधन
पाकिस्तानी संविधान में दूसरा संशोधन सितंबर 7 ,1974 को की गई थी। इसमें एक "मुसलमान" को पूर्णतः परिभाषित किया गया था, एवं इस परिभाषा के आधार पर, पाकिस्तान में कादियानी और अहमदियों को गैर-मुसलमान(अल्पसंख्यक) घोषित कर दिया गया था।