पाकिस्तान का संघीय मंत्रिमंडल
पाकिस्तान का संघीय मन्त्रिमण्डल, पाकिस्तान के वरिष्ठतम मंत्रियों व अन्य वरिष्ठ निर्वाचित अधिकारियों का समूह है। यह पाकिस्तान का सबसे महत्वपूर्ण एवं उच्चतम संवैधानिक संस्थान है जोकि पाकिस्तान के प्रशासन व सरकार की नीति निर्धारण के लिए जिम्मेदार है सारे मन्त्रिमण्डल (कैबिनेट) सचिव, जनता द्वारा चुने गए राजनीतिज्ञों के निर्देश पर ही अपना काम करते हैं। इन चुने गए अधिकारियों को मन्त्री या वजीर कहा जाता है।
पाकिस्तान की पहली मन्त्रिमण्डल को पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमन्त्री लियाकत अली खान द्वारा गठित किया गया था। पाकिस्तान की संघीय मन्त्रिमण्डल पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 81डी में दिए गए प्रावधानों के अनुसार अपने कार्यों का निर्वाह करती है। सारे कैबिनेट मन्त्रियों को पाकिस्तान के प्रधान मन्त्री द्वारा नामांकित किया जाता है। इन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा शपथ दिलाई जाती है। मन्त्रिमण्डल के सारे मन्त्रियों को सरकार की विभिन्न विभाग सौंपे जाते हैं। इन विभागों को मन्त्रालय कहा जाता है।
मौजूदा मन्त्रिमण्डल
संपादित करेंकैबिनेट
संपादित करेंपाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) | अन्य लोग | ||
अन्य दलों में शामिल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एफ) (पीएमएल (एफ)), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम ( एफ) (जेयूआई-एफ)
|
संधीय विभाग
संपादित करेंइन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "मंत्रियों की सूची". मूल से 7 अप्रैल 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 अप्रैल 2016.