पायल
टखने पर पहनने वाला आभूषण
पायल जिसे पायजेब भी कहते है टखने पर पहनने वाला आभूषण है।[1] भारत में लड़कियों और महिलाओं द्वारा सदियों से पायल और बिछिया पहने जाते हैं। पायल अक्सर चांदी या सोने के होती हैं लेकिन कभी कभार अन्य कम कीमती धातुओं से भी उसे बना सकते हैं। पायल में कुछ छोटी घंटी भी जोड़ी जाती है जिससे चलते समय मधुर आवाज उत्पन्न होती है।
इन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "क्या आप जानते है महिलाएं के बिछुए और पायल पहनने के पीछे का 'वैज्ञानिक कारण'?". पंजाब केसरी. 2 अगस्त 2017. मूल से 20 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 जुलाई 2018.