पायल घोष (जन्म 13 नवंबर 1989) एक भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री हैं। इन्होने हिन्दी, बंगाली और तेलुगू भाषा की फ़िल्मों में कार्य किया है।[2]

Payal Ghosh

Payal Ghosh in 2018
जन्म 13 नवम्बर 1989 (1989-11-13) (आयु 34)
Kolkata, West Bengal, India
उपनाम Harika[1]
पेशा Actress
कार्यकाल 2008–present
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

उसने सेंट पॉल मिशन स्कूल कोलकाता [3] अध्ययन किया और स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोलकाता से राजनीति विज्ञान ऑनर्स में स्नातक किया। वर्तमान में, वह मुंबई में रह रही है और काम कर रही है।

अभिनय संपादित करें

इन्होने अपने अभिनय की शुरुआत एक बंगाली फ़िल्म से की थी। जिसमें उन्होने एक स्वतंत्रता सेनानी की बेटी का किरदार निभाया था।[4] वह एक कनाडाई फ़िल्म में भी कार्य किया जिसमें वह एक विद्यालय की लड़की का किरदार निभा रहीं थी जिसे पड़ोस के घर के नौकर से प्यार हो जाता है।[5] इसके पश्चात उनके परिवार को उनका फिल्मों में आना अच्छा नहीं लगा और इस कारण वह कलकत्ता से मुंबई आ गई और उन्हे चन्द्र शेखर येलेटी ने प्रयनम नामक फ़िल्म में उन्हे मुख्य किरदार की भूमिका में जगह दिया। इसके पश्चात कई और फिल्मों के पश्चात बॉलीवुड फ़िल्म फ्रीडम में 2012 को उन्हे लिया गया[6] और इसके पश्चात वह पटेल की पंजाबी शादी में भी कार्य किया।[7]

अप्रैल २०२० में पायल ने बताया की वो गरीब हो चुकी हैं और ऐसा जीवन व्यतीत कर रहीं है जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी.[8]

सितंबर 2020 में, घोष ने अनुराग कश्यप पर 2014 में उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। [9] अनुराग कश्यप ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया और बताया की यह इल्ज़ाम उनको सरकार की आलोचना करने से रोकने का प्रयास है। [10][11]

फिल्मोग्राफी संपादित करें

साल फ़िल्म भूमिका भाषा: हिन्दी टिप्पणियाँ
2008 शार्प के पेरिल Padme अंग्रेज़ी बीबीसी
2009 Prayanam हरिका तेलुगू रिहा
2010 Varshadhaare Mythili कन्नड़ रिहा
2011 Oosaravelli चित्रा तेलुगू रिहा
2011 श्री रास्कल Soundariya तेलुगू रिहा
2017 पटेल की पंजाबी शदी पूजा हिन्दी रिहा
टीबीए कोई जाने ना टीबीए हिन्दी फिल्माने

टेलीविजन संपादित करें

साल प्रदर्शन चरित्र टिप्पणियाँ
2016 साथ निभाना साथिया राधिका

संदर्भ संपादित करें

  1. "Exclusive Interview With Harika (Payal Ghosh) - Interviews". CineGoer.com. 2009-06-16. मूल से 28 January 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-03-31.
  2. "Payal Ghosh makes her debut with industry veterans-Times of India". TimesofInia.indiantimes.com. 2017-01-28. अभिगमन तिथि 2017-09-11.
  3. "Southern Sirens". Telegraphindia.com. 2010-09-03. अभिगमन तिथि 2014-03-31.
  4. "South actress Payal Ghosh debuts in Sanjay Chhel's untitled film". द इंडियन एक्सप्रेस. 2014-02-20. मूल से 28 जनवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-03-31.
  5. k.r. manigandan (2012-09-16). "A step forward". द हिन्दू. मूल से 7 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-03-31.
  6. "Payal ghosh to make her Bollywood debut - द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया". Timesofindia.indiatimes.com. 2012-12-22. मूल से 10 नवंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-03-31.
  7. "Telugu actress to make her Bollywood debut - द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया". Timesofindia.indiatimes.com. मूल से 24 अप्रैल 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-03-31.
  8. "Payal Ghosh is 'financially broken, living a life never imagined'". www.msn.com. अभिगमन तिथि 16 अक्टूबर 2020.
  9. "Payal Ghosh: Anurag Kashyap got naked in front of me". Times of India (Entertainment) (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 20 September 2020.
  10. ""Baseless," Tweets Anurag Kashyap After Actress Payal Ghosh Accuses Him Of Sexual Harassment". NDTV (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 20 September 2020.
  11. Service, Tribune News. "'Don't misuse liberty', Richa Chadha counters Payal Ghosh over allegations of 'Fukrey' actor 'being intimate' with Anurag Kashyap". Tribuneindia News Service (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 21 सितम्बर 2020.