पारी (क्रिकेट)
(पारी से अनुप्रेषित)
क्रिकेट के खेल में पारी का अन्त तब होता है जब ११ में से १० बल्लेबाज़ खेल से बाहर हो जायें अथवा बिना जोड़ीदार के एक खिलाड़ी नाबाद रहे जिससे वह खेल को आगे न बढ़ा सके अथवा किसी के हस्तक्षेप (जैसे टीम का कप्तान कार्यनीतिक कारणों से अथवा सम्पूर्ण खेल समय समाप्त होने पर पारी घोषित करे)।
टेस्ट क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट दोनों में प्रत्येक टीम के पास दो पारियाँ होती हैं।