पावागड वेंकट इंदिरेसन

पावागड वेंकट इंदिरेसन को सन २००० में भारत सरकार ने विज्ञान एवं अभियांत्रिकी क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। ये दिल्ली राज्य से हैं।[1]

आरक्षण का विरोध

संपादित करें

वेंकट इंदिरेसन ने उच्चतम न्यायालय में अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आई आई टी में आरक्षण को चुनौती दी थी[2]

  1. "Padma Vibhushan, Padma Bhushan, Padma Shri awardees" [पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री पुरस्कार विजेता] (अंग्रेज़ी में). द हिन्दू. २७ जनवरी २००१. मूल से 14 नवंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ८ दिसम्बर २०१३.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 28 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अक्तूबर 2018.