पिक्स्लर क्लाउड आधारित कई फोटो संपादक, छवि-टूल स्क्रीन ग्रैबर तथा इसी प्रकार की अन्य प्रणालियों का समूह है। इसकी रचना गैर-पेशेवर लोगों के लिए की गयी थी तथापि इसमें साधारण से लेकर अति विकसित प्रणालियों का समावेश किया गया है इसका उपयोग पी सी, स्मार्टफोन, टेबलेट तथा मोबाइल फोन पर इसके अनुप्रयोग के माध्यम से किया जा सकता है।[1] 2013 में टाइम ने इसे 50 श्रेष्ठ जालस्थल की सूची में रखा।[2]

इसका निर्माण स्वीडन में वर्ष 2008 में ओला सेवाण्डेर्सोन ने किया था। 19 जुलाई 2011 को ऑटोडेस्क नामक कंपनी ने इसे खरीद लिया।[3]

  1. Vogel, Sandra (13 June 2012). "Edit photos for free with Pixlr". pcadvisor.co.uk. मूल से 16 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 June 2012.
  2. McCracken, Harry (1 May 2013). "50 Best Websites 2013". TIME.com. मूल से 11 मई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 May 2013.
  3. Robin Wauters (19 July 2011). "Autodesk Acquires Online Photo Editing Service Pixlr". मूल से 8 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 नवंबर 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें