पिछोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

भाजपा प्रत्याशी 2018 श्री प्रीतमसिंह लोधी

प्रीतम सिंह लोधी अपने क्षेत्र में लोधी समाज के कद्दावर नेता हैं एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जोकि पूर्व मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री रहे हैं उनके रिश्तेदार हैं उनके साथ एक अवधारणा भी जुड़ी हुई है कि ब्राह्मण वर्ग की घोर विरोधी हैं एवं उनके ऊपर आरोप भी लगा कि उन्होने ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके कारण उन्हें भाजपा से निष्कासित भी किया जा चुका है। जबकि प्रीतम सिंह लोधी ब्राह्मण वर्ग के विरोधी नहीं हैं सिर्फ पाखंड के विरोधी हैं. पिछोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, २३० विधानसभा , का एक निर्वाचन क्षेत्र है.[1][2][3]

वर्तमान में पिछोर विधानसभा से प्रीतम सिंह लोधी भाजपा से विधायक हैं.

यह शिवपुरी ज़िला में आता है.

इन्हें भी देखें संपादित करें

पिछोर

संदर्भ संपादित करें

  1. "मध्य प्रदेश २०१३". myneta.info. नैशनल इलेक्शन वॉच. अभिगमन तिथि 26 May 2018.
  2. "निर्वाचन क्षेत्रों की सूची". eci.nic.in. भारत निर्वाचन आयोग. अभिगमन तिथि 25 May 2018.[मृत कड़ियाँ]
  3. "विधानसभा सीट". electionsininda.com. इलेक्शन इन इण्डिया. मूल से 26 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 May 2018.