पिंटो विद्रोह , 1787 में गोवा में पुर्तगाली शासन के विरुद्ध किया गया था। इस विद्रोह के नेता गोवा केकैंडोलिम गांव के तीन प्रमुख पुजारी थे। वे पिंटो वंश के थे, इसलिए विद्रोह का नाम 'पिन्टो विद्रोह' पड़ा।