पिपलिया मंडी (Piplya Mandi) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2]

पिपलिया मंडी
Piplya Mandi
{{{type}}}
पिपलिया मंडी is located in मध्य प्रदेश
पिपलिया मंडी
पिपलिया मंडी
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°11′17″N 75°00′25″E / 24.188°N 75.007°E / 24.188; 75.007निर्देशांक: 24°11′17″N 75°00′25″E / 24.188°N 75.007°E / 24.188; 75.007
देश भारत
प्रान्तमध्य प्रदेश
ज़िलामंदसौर ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल15,070
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

विवरण संपादित करें

पिपलिया मंडी मंदसौर जिले की तहसील मल्हारगढ़ में है। पिपलिया मंडी नगर महू-नीमच रोड़ (स्टेट हाईवे 31) पर स्थित है। पिपलिया मंडी को 15 वार्ड में बांटा गया है. जहाँ हर पांच वर्ष में चुनाव होते है।

2011 की जनगणना के अनुसार पिपलिया मंडी की जनसँख्या 15,070 है, जिसमे पुरुषों की संख्या 7,665 व महिलाओं की संख्या 7,405 है. 0-6 वर्ष की उम्र के 1,810 बच्चे है जो कुल जनसँख्या का 12.01% है। पिपलिया मंडी के लोगों की साक्षरता का प्रतिशत 84.13% है जो मध्यप्रदेश राज्य के साक्षरता प्रतिशत 69.32% से अधिक है. पिपलिया मंडी के कुल 84.13% साक्षर लोगों में 93.24% पुरुष साक्षर है व 74.73% महिलाएं साक्षर है।

पिपलिया मंडी नगर पंचायत में प्रशासनिक तौर पर 3,215 से अधिक घर है, जिसमें प्रशासन पानी और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति करता है। यह नगर पंचायत की सीमा के भीतर सड़कों का निर्माण करने और इसके अधिकार क्षेत्र में आने वाली संपत्तियों पर कर लगाने के लिए भी अधिकृत है। यह नगर जैन समाज व पोरवाल समाज का बाहुल्य हे वैसे यहाँ ब्राहमण , पाटीदार , मुस्लिम , अग्रवाल , गुर्जर , सिन्धी ,राजपूत , माली आदि कई समाजजन का भी बहुत बड़ा वर्ग निवास करता हे सन 2017 के किसान आन्दोलन के समय यह नगर राष्ट्रिय स्तर पर सुर्खियों में आया था राजनैतिक पहचान के मामले में एक मात्र व्यक्ति मनोहरलाल जैन को लगातार दो बार मन्दसौर विधानसभा से भाजपा ने अपने उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़वाया हे व पूर्व में मल्हारगढ़ तहसील के जनपद अध्यक्ष व मन्दसौर के जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे हे I नगर में कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाए समाजसेवा में तत्पर हे I पिपलिया मंडी में लगभग सभी मुलभुत सुविधाए जैसे बस स्टेंड , रेल्वे स्टेशन , गैस एजेंसी , पेट्रोल पंप , विधार्थियों के लिए कॉलेज , मंदिर , मस्जिद . स्थानक , जैन मंदिर , पावागढ़ माताजी मंदिर . गायत्री शक्ति पीठ आदि उपलब्ध हे कुल मिलकर नगर के नागरिक आपसी सहयोग व् भाईचारे के साथ रहते हे

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें