पिसवा गाँव, गभाना (अलीगढ़)

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक गांव


पिसावा गांव तोमर जाट रियासत गभाना, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश स्थित एक गांव है।

पिसावा गांव, तोमर जाट रियासत
—  क़स्बा  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला अलीगढ़
RLD नेता

BJP (भारतीय जनता पार्टी) स्वर्गीय बाबू ठाकुर कल्याण सिंह जी माननीय मुख्यमंत्री (उत्तरप्रदेश)

1.जितेन्द्र चौधरी, समाज सेवी, किसान नेता(डेटा खुर्द)

2. चौ.अमित तोमर(श्यामसिंह), अखिल भारतीय जाट महासभा,RLD नेता (डेटा खुर्द)

3. स्वर्गीय पं.खचेडुमल कौशिक बौहरे जी

जनसंख्या 35,000 (2011 के अनुसार )
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी,कौरवी बोली, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://aligarh.nic.in

निर्देशांक: 27°53′N 78°04′E / 27.89°N 78.06°E / 27.89; 78.06

पिसावा तोमर जाट महल(खैर,अलीगढ़) मैं स्थित तोमर जाटों का किला आज भी स्थित है। इस किले का निर्माण पृथला से आए तोमर/तवंर जाटों ने कराया था और ये दिल्लीपति सम्राट अनंगपाल तोमर जी के वंशज है.और इस किले में आज भी अनंगपाल तोमर जी के वंशज निवास करते है। ये किले तकरीबन 15 वी शताब्दी मैं बनवाया गया था। परंतु बीते कुछ वर्षों में समय ने करवट ली है! और अब पिसावा गांव में भगवान परशुराम के वंशजो ने राजनैतिक और सामाजिक स्थान ले लिया है!

और अब अलीगढ़ जिले की राजनैतिक और सामाजिक विरासत में माननिया सांसद पंडित श्री सतीश गौतम जी है! और पिसावा गांव के पार्षद स्वर्गीय पण्डित श्री खचेडूमल कौशिक बौहरे जी के पौत्र और प्रपौत्रों ने पिसावा गांव की राजनितिक विरासत ले ली है! और स्वर्गीय पं.खचेड़ुमल कौशिक बौहरे जी के आशीर्वाद से उनके पौते श्री पंडित पत्रकार नरेन्द्र कौशिक बौहरे उर्फ़(मुन्ना कौशिक) व उनके अनुज अर्थात् छोटे भाई गांव के पार्षद है!

जनसांख्यिकी

संपादित करें

पिसावा से अलीगढ जाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से आप रस्ते में पड़ने वाले गांव देरगवा सबलपुर चीती एलंपुरा चंडौस रामनगर ओगीपुर अमृतपुर दोरौमोड गभाना होकर अलीगढ । और पिसावा से जट्टारी मार्ग पर एक किलोमीटर चलकर नाले पैर बायें तरफ गांव भरियाका मढ़ा अंदोस दीवा सहजपुरा गनेशपुर रेसरी सोपा गोमत खैर होकर। अलीगढ जा सकते हैं मगर इस रास्ते पर केवल अपने वाहन से ही जाया जा सकता हे ।

आदर्श स्थल

संपादित करें

पश्चिम उत्तर प्रदेश के दबंग गाँव डेटा खुर्द,पिसावा (अलीगढ़) मैं आपने पुरखों की याद मैं एक बोर्ड की स्थापना की है थी,अलीगढ़ में तोमर जाटों के 40 गाँव है इन सभी गाँव मैं मूर्ति लगने का कार्य शुरू हो चुका है । यहां तोमर जाटों का किला भी है जिसमें अनंगपाल तोमर जी के वंशज आज भी निवास करते है

इस गांव में परशुराम जी के वंशज ब्राह्मण भी भारी मात्रा में निवास करते है! व उनका गांव की राजनीति में बहुत अहम स्थान भी है! उदहारण के तौर पर स्वर्गीय पंडित खचेड़ुमल कौशिक बौहरे जी के पौते परपौते पिसावा गांव के पत्रकार और पिसावा गांव के पार्षद है!

शिक्षा के स्तर पर भी गांव का अहम स्थान रहा है!

पिसावा गांव के लोग अधिक मात्रा में शिक्षित हैं! व पिसावा गांव में अम्बा पब्लिक जुहा स्कूल इत्यादि व विक्रम सेवा इंटर कॉलेज जैसे महाविधालय भी हैं! जहां पर लोग शिक्षा ग्रहण करते हैं!

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें