पिस्सू (Flea) साइफोनाप्टेरा (Siphonaptera) गण के कीट हैं। इनके पंख नहीं होते तथा मुख-अंग त्वचा को छेदने एवं रक्त चूसने के लिये विशेष रूप से बने होते हैं। है पिस्सू वाह्य परजीवी है और स्तनधारियों एवं पक्षियों का खून चूसकर अपना पोषण करते हैं। इसके मुख्य चुभने एवं चूसने वाले होते हैं

पिस्सू के विभिन्न अंग
पिस्सू के काटने से मानव त्वचा पर प्रतिक्रिया

77 मानव पिस्सू जब रक्त चूसते हैं तो शरीर में चकत्ते पड़जाते हैं जिनमें तीव्र खुजली व जलन महसूस होती है।

यद्यपि ये बहुत छोटे होते हैं फिर भी इनका ऊपरी आवरण अन्य कीटों से अपेक्षाकृत कठोर होता है।


कुछ पिस्सू ये हैं-

  • बिल्ली का इस्सू (Ctenocephalides felis)
  • कुत्ते का पिस्सू (Ctenocephalides canis)
  • मानव पिस्सू (Pulex irritans)
  • उत्तरी चूहा पिस्सू (Nosopsyllus fasciatus)

विश्व भर में पिस्सुओं की दो हजार से भी अधिक जातियाँ ज्ञात हैं।[1]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Fleas: What They Are, What To Do D. L. Richman and P. G. Koehler, University of Florida IFAS Extension". मूल से 30 नवंबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 अक्तूबर 2014.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें