पीटर थॉमसन

फिजी राजनयिक

पीटर थॉमसन (जन्म: 1948,सुवा) एक फिजी राजनयिक हैं। वे संयुक्त राष्ट्र में फिजी के स्थायी प्रतिनिधि हैं।[1]हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने उन्हें 71 वें महासभा अधिवेशन के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया है। वे महासभा के वर्तमान अध्यक्ष मोगेंस लिकेटोफ्ट के स्थान पर सितंबर, 2016 के 71 वें महासभा अधिवेशन से अपना कार्यकाल प्रारंभ करेंगे।

पीटर थॉमसन

पीटर थॉमसन


पदस्थ
कार्यभार ग्रहण 
सितंबर 2016
पूर्व अधिकारी मोगेन्स ल्यक्केटोफ्ट

संयुक्त राष्ट्र में फिजी के स्थायी प्रतिनिधि
पदस्थ
कार्यभार ग्रहण 
फरवरी 2010
पूर्व अधिकारी बेरेनाड़ो विनीबोबों

जन्म 1948 (आयु 75–76)
सुवा, फिजी
जीवन संगी मरीज्क्क
संतान 2
विद्या अर्जन नटबुया हाई स्कूल
व्यवसाय राजनयिक

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Thomson appointed Permanent Rep to the United Nations" [थॉमसन संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त]. फिजी सरकार की वेबसाइट. 5 फरवरी 2010. मूल से 3 मार्च 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 जून 2016.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें