पीटर मुखर्जी या प्रीतम मुखर्जी का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। वे 1997 से 2007 तक स्टार (भारत) में संचालक रहे। इसके बाद 2007 में ब्रिस्टल, इंग्लैंड में एक कंपनी में आए। 2009 में उससे सेवामुक्त हो गए।

पीटर मुखर्जी
जन्म प्रीतम मुखर्जी
1956 (आयु 67–68)[1]
इंग्लैंड[2]
आवास ब्रिस्टोन, इंग्लैंड
राष्ट्रीयता यूनाइटेड किंगडम
नागरिकता यूनाइटेड किंगडम
पेशा मीडिया के कार्यकारी
कार्यकाल 1974 - 2009
प्रसिद्धि का कारण CEO, STAR India (1997 - 2007)
जीवनसाथी शबनम मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी (2002 - 2015)
बच्चे 2 बेटों ( राबिन मुखर्जी , राहुल मुखर्जी और VIdhie Mulerjea
संबंधी गौतम मुखर्जी , भाई, संस्थापक ग्रह गोवा

पारिवारिक जीवन संपादित करें

यह इंग्लैंड के ब्रिस्टल में रहते हैं। इनका जन्म भी यहीं हुआ। इसके बाद यह भारत के देहरादून में दून विद्यालय में अपनी शिक्षा पूरी की। इनके भाई का नाम गौतम मुखर्जी है जो प्लेनेट गोवा नामक कंपनी चलाते हैं।

इनकी पहली शादी 1994 में समाप्त हुई। इस शादी से उनके दो पुत्र थे। जो 1980 और 1984 में हुए थे। जिनमें से एक राहुल मुखेरजी हैं जो देहारादून में अपनी माँ के साथ रहते हैं।

2002 में इनकी मुलाक़ात इंद्राणी बोरा से हुई। बाद में उनके मित्र सुहेल सेठ के बाग में एक छोटे समारोह में वे दोनों शादी कर लिए। इंद्राणी अपनी पिछले शादी से एक पुत्री विधि खन्ना भी आती है। 2005 में इंद्राणी अपने पिछले शादी से दो बच्चों शीना बोरा और मिखाइल बोरा को मिलवाती है।

शीना बोरा हत्याकांड संपादित करें

इनकी सौतेली बेटी शीना बोरा के हत्या के कारण कई बार पूछताछ हुई। जिसमें उन्होने बताया कि पहले उन्हें यह बताया गया था कि वह इंद्राणी की बहन है।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Nupur Mahajan (17 Oct 2002). "Peter Mukherjea ready to tie the knot with his new star". Times of India. मूल से 28 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 Aug 2015.
  2. Archana Shukla (27 Aug 2015). "From Pori Bora to Mrs Mukerjea". Indian Express. मूल से 28 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 Aug 2015.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें