पीनाज़ मसानी

भारतीय गायक

पीनाज़ मसानी एक भारतीय ग़ज़ल गायिका है इन्होंने वर्ष 1981 में अपना गायन प्रारंभ किया था तथा इनके 20 से अधिक एल्बम बनाए हैं इन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं जिनमें से एक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन 1996 में इन्हें शहजादी तरन्नुम उपनाम दिया गया एवं वर्ष 2002 में संगीत में उल्लेखनीय सहयोग हेतु वर्ष 2002 में कलाकार अवार्ड दिया गया . सिडेनहैम महाविद्यालय से स्नातक होने के पश्चात उन्होंने बॉलीवुड में पार्श्व गायिका के रूप में कार्य प्रारंभ किया एवं 50 से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए 10 से भी अधिक भाषाओं में गाना गाया इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के माध्यम से उन्होंने विदेशों में जैसे जर्मनी ,साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया घाना, वियतनाम आदि में अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

पीनाज़ मसानी

रवींद्र भवन भोपाल में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए नवंबर सन 2016
पेशा गायिका, नृत्यांगना
कार्यकाल (1981 - निरंतर )

26 जनवरी सन 2009 को इन्हें भारत का पद्मश्री सम्मान मिला


साँचा:India-singer-stub