पीरज़ादा
पीरज़ादा
संपादित करेंपीरज़ादा शब्द उपनाम के तौर पर प्रयोग किया जाता है यह भारतीय उपमहाद्वीप , भारत , बाग्लादेश , पाकिस्तान , अफगानिस्तान आदि देशों में प्रचलित है, पीरज़ादा शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है पीरों (अल्लाह के वालियों) के वंशज उदाहरनार्थ ख्वाजा मोईनुद्दीन अजमेरी के वंशज, सूफी हमीदुद्दीन नागौरी के वंशज, ख्वाजा क़ुतुबुद्दीन बख्तियार काकी के परिवार के लोग ख्वाजा फरीदुद्दीन ,ख्वाजा क़ाज़ी हमीदुद्दीन नागौरी, ख्वाजा निज़ामुद्दीन, ख्वाजा नसीरुद्दीन चिराग देहलवि के परिवार के लोगों को पीरज़ादा कहा जाता है, हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के वंशज अजमेर के पीरज़ादे कहलाते हैं ।