भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान

(पुणे फिल्म संस्थान से अनुप्रेषित)

भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान (Film and Television Institute of India - FTII) भारत के पुणे शहर में स्थित हैं। यह संस्थान भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वशासी संस्था है। सन १९६० में पुणे के प्रभात स्टूडियो परिसर में इस संस्थान को स्थापित किया गया। विगत वर्षों में भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान के छात्रों ने भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा एवं टेलिविज़न के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है। एफटीआईआई से सिनेमा की मशहूर हस्तियों जैसे नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, ओम पुरी, जया बच्चन ने प्रशिक्षण हासिल किया है।

भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान
चित्र:FTIIlogo Vector.svg
ध्येय
प्रकारफ़िल्म संस्थान
स्थापित1960; 64 वर्ष पूर्व (1960)
सभापतिमाधवन
निदेशकभूपेंद्र कैन्थोला
स्थानपुणे, महाराष्ट्र, भारत
जालस्थलhttp://www.ftiindia.com

प्रशासन संपादित करें

भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में कार्य करता है और यह सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत है। वर्तमान में फिल्म निर्माता माधवन एफटीआईआई के अध्यक्ष हैं।[1]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. rohan.salodkar. "सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शेखर कपूर को बनाया फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का नया अध्यक्ष". Asianet News Network Pvt Ltd. अभिगमन तिथि 2021-09-28.