पुरैनी प्रखण्ड (मधेपुरा)

पुरैनी मधेपुरा, बिहार का एक प्रखण्ड है।

पुरैनी में कुल 9 पंचायत एवं 35 गाँव हैं । पुरैनी में प्रसिद्ध मंदिरों में से एक बाबा पुरणधरनाथ मंदिर है , यहां हनुमान मंदिरो की संख्या 2 , काली मंदिर1 , दुर्गा 1 शिव मंदिर की सांख्य 2 हैं !

पुरैनी के पूरब में मकदमपुर , पश्चिम में दुमरैल चौक , उत्तर में योगिराज एवं नरदह तथा दक्षिण में कलाशन और चौसा है!

पुरैनी एक कोसी नदी था , चारो तरफ पानी ही पानी और जंगल था यहां के लोग दोपहर होते होते सड़क पर चलना बंद कर देते थे!