मोती डुंगरी से रेलवे लाइन की तरफ चलने पर आर.आर. कॉलेज आता है। पहले इसका नाम विनय विलास पैलेस था। यह इमारत देखने लायक है। कॉलेज देखने के बाद आप यहां से पूर्जन विहार जा सकते हैं। इसे कम्पनी बाग भी कहा जाता है। यह एक खूबसूरत बाग है। इसके बीच में एक बडा समर हाऊस है जिसे शिमला कहा जाता है। महाराज शियोधन सिंह ने 1868 में इस बगीचे को बनवाया और महाराज मंगल सिंह ने 1885 में शिमला का निर्माण कराया। स्थानीय लोगों को शिमला पर बडा गर्व है, इस बगीचे में अनेक छायादार मार्ग हैं और कई फव्वारे लगे हुए हैं।