1. राजशेखर ने अपने ग्रंथ "प्रबंध कोष" इसे तुर्क जाति का विजेता कहा है । 2. जीण माता अभिलेख से पृथ्वीराज प्रथम के बारे में जानकारी मिलती है । 3. पृथ्वीराज प्रथम ने पुष्कर के ब्राह्मणों की चालूक्यों से रक्षा की थी । कहा जाता है कि इसमें पृथ्वीराज प्रथम ने पुष्कर के ब्राह्मणों को लूटने आए 700 चालुक्यों की हत्या की थी । 4. इसका पुत्र अजय राज चौहान था जिसने अजमेर नगर बसाया था ।