पृथ्वी नाथ धर (1 मार्च 1919 – 19 जुलाई 2012) जिन्हें सामान्यतः पी एन धर के नाम से जाना जाता है, अर्थशास्त्री थे और इन्दिरा गान्धी के निजि सलाहकार एवं सचिव थे।[2]

पृथ्वी नाथ धर
पद बहाल
1970–2012

जन्म 1 मार्च 1919[1]
जम्मू और कश्मीर
मृत्यु 19 जुलाई 2012(2012-07-19) (उम्र 93 वर्ष)
नई दिल्ली, भारत
जीवन संगी शीला धर
शैक्षिक सम्बद्धता हिन्दू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 6 अक्तूबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 नवंबर 2013.
  2. पीटीआय 19 जुलाई 2012, 01.22PM IST (2012-07-19). "PN Dhar, a close advisor of Indira Gandhi, passes away - Times Of India" (अंग्रेज़ी में). टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. मूल से 3 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 नवम्बर 2013.