पेजावर मठ, उडुपी के अष्ट मठों (आठ मठों) में से एक है जिसका आरम्भ श्री अधोकसाजा तीर्थ ने किया था जो मध्वाचार्य के शिष्य थे। अब तक कुल ३२ स्वामी इस मठ के मठाधीश रह चुके हैं।