पेन्सी ला

पहाड मे से निकलता रास्ता

पेन्सी ला (Pensi La) हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा है जो भारत में स्थित है। यह भारत के लद्दाख़ क्षेत्र में स्थित है और "ज़ंस्कार का द्वार" कहलाता है। यह दर्रा लद्दाख़ की सुरु घाटी को ज़ंस्कार घाटी से जोड़ता है। 4,400 मीटर (14,436 फ़ुट) की ऊँचाई वाला यह दर्रा रंगदुम मठ नामक प्रसिद्ध बौद्ध गोम्पा से लगभग 25 किमी दूर है।[1]

पेन्सी ला
पेन्सी ला से द्रांग द्रुंग हिमानी का दृश्य
ऊँचाई4,400 m (14,436 ft)
स्थानलद्दाख़
 भारत
पर्वतमालाहिमालय
निर्देशांक33°52′18″N 76°20′57″E / 33.871554°N 76.34907°E / 33.871554; 76.34907

इन्हें भी देखें

संपादित करें