पैगम्बरपुर

सीतापुर जिले का एक कस्बा

पैगम्बरपुर एक बड़ा कस्बा नुमा गांव है जोकि सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील ब्लाक रामपुर मथुरा में है। यह गाँव ग्राम पंचायत रायपुर अलायपुर और पोस्ट बांसुरा के अधीन हैै। इस गाँव के उत्तर दिशा में 11 किलोमीटर की दूरी पर जानकीनगर गाँव है। और उत्तर-पश्चिम के कोन पर 28 किलोमीटर की दूरी पर जहांगीराबाद गाँव है। पूर्व-दक्षिण में कस्बा बहादुरगंज है।

पैगम्बरपुर
پگمبر پور
Paigambarpur
गाँव
पैगम्बरपुर
पैगम्बरपुर is located in उत्तर प्रदेश
पैगम्बरपुर
पैगम्बरपुर
मानचित्र पर पैगम्बरपुर की अवस्थिति
पैगम्बरपुर is located in भारत
पैगम्बरपुर
पैगम्बरपुर
पैगम्बरपुर (भारत)
निर्देशांक (पैगम्बरपुर): 27°21′26.6″N 81°15′27.6″E / 27.357389°N 81.257667°E / 27.357389; 81.257667
देश भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
जिलासीतापुर
तहसीलमहमूदाबाद
ब्लाॅकरामपुर मथुरा
ग्राम पंचायतरायपुर अलायपुर
डाकघरबांसुरा
शासन
 • सभाग्राम पंचायत
 • ग्राम प्रधानकंचन वर्मा (निर्दलीय)
जनसंख्या 1,000
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिनकोड261204
वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बरP. U 34

गाँव एक ऐतिहासिक गाँव है। इस गांव में मुगल शैली में बनी एक मस्जिद है जिसमें मुग़ल कलाकृृति की साफ - साफ झलक दिखाई दे रही।

भूगोल संपादित करें

जनसांख्यिकी संपादित करें

इतिहास संपादित करें

शिक्षा संपादित करें

स्वास्थ्य संपादित करें

धार्मिक स्थल संपादित करें

आस-पास संपादित करें

त्योहार संपादित करें