पोस्डकॉर्ब (POSDCORB) एक संक्षेपीकृत शब्द (acronym) है जो प्रबन्धन और लोक प्रशासन के क्षेत्र में बहुत प्रयोग किया जाता है। POSDCORB का विस्तारित रूप है : Planning, Organizing, Staffing, Directing, Coordinating, Reporting and Budgeting (नियोजन, संगठन, कर्मचारी, निर्देशन, समन्वय, प्रतिवेदन, तथा बजट)। यह सिद्धान्त लूथर गुलिक & उर्विक द्वारा प्रतिपादित है। ये सभी प्रशासन के लिये आवश्यक प्रमुख चरण । इस विचारधारा के प्रमुख समर्थक हैनरी फैयोल, उर्विक, प्रो० मैक क्वीन, लूथर गुलिक व अन्य विधवान हैं | 1971 में लूथर गुलिक ने E को जोड़ा था ।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें