प्रकाशवर्णी लेंस (Photochromic lenses) ऐसे लेंसों को कहते हैं जिनके ऊपर पराबैंगनी (ultraviolet) विकिरण पड़ने पर पहले से अधिक गहरे (Dark) हो जाते हैं और जब पराबैंगनी प्रकाश हटा लिया जाय (जैसे लेंस को घर के अन्दर ला दें) तो धीरे-धीरे लेंस पहले जैसा साफ हो जाते है।

प्रकाशवर्णी लेंसयुक्त चश्मा : इसके आधे भाग पर कागज रखकर पराबैंगनी प्रकश डाला गया। जिस भाग को पराबैंगनी प्रकाश मिला वह अधिक गहरा हो गया है।

प्रकाशवर्णी लेंस काच, पॉलीकार्बोनेट या किसी अन्य प्लास्टिक के बनाये जा सकते हैं। सूर्य की उपस्थिति में इनका रंग परिवर्तन सिल्वर क्लोराइड के कारण होता है

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें