प्रज्ञाचाक्षुषम् संस्कृत भाषा में रचित महाकाव्य है जिसे कि वर्ष २०१९ के साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है । [1]। इसकी रचना श्री पेन्‍ना मधुसूदन ने सन् २०१४ में की है  [2]। यह काव्य प्रज्ञाचक्षु गुलाब राव महाराज  (1881-1915) नामके महाराष्ट्र के एक प्रमुख संत और दार्शनिक, के जीवन और दर्शन पर आधारित है।  न्यु भारतीय बुक कॉरपोरेशन, दिल्ली इस पुस्तक का प्रकाशक है।



  1. "नन्‍द किशोर आचार्य और शशि तरूर को 2019 साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा". newsonair.nic.in. अभिगमन तिथि 2019-12-18.[मृत कड़ियाँ]
  2. Penna, Madhusudan,. Prajñācākṣuṣam  : Gulābarāvamahārājacaritam (Prathama saṃskaraṇa संस्करण). Dillī. OCLC 903473688. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-81-8315-257-0.सीएस1 रखरखाव: फालतू चिह्न (link) सीएस1 रखरखाव: एक से अधिक नाम: authors list (link)