प्रधानमंत्री कार्यालय (बांग्लादेश)

बाग्लादेश मे सरकारी कार्यालय

गणप्रजातंत्री बांग्लादेश का प्रधानमंत्री कर्यालय या सहजतः प्रधानमंत्री कार्यालय(बांग्ला: প্রধানমন্ত্রীর কার্যালয়, उच्चारण:प्रोधानमोन्त्रीर् कार्एयालाॅयो, अंग्रेज़ी: Prime Minister's Office (PMO), प्राइम मिनिस्टरस् ऑफिस (पीएमओ)), एक सरकारी प्रशासनिक कार्यालय है जो ढाका महानगर के व्यस्ततम् क्षेत्र तेजगाँव में स्थित है। यह बांग्लादेश के/की प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत अधिकारिणी है, जिसे अकसर, कई मायनों में सरकार के एक मंत्रालय के रूप में भी देखा जाता है।[1] इसकी जिम्मेदारी, सरकार के अन्य मंत्रालयी कार्यालयों के बीच विभिन्न मुद्दों पर समन्वयक संबंध बरकरार रखना। यह प्रधानमंत्री को कार्यकारिणी, सुरक्षा व अन्य प्रकार के सहयोग प्रदान करती है एवं प्रधानमंत्री को अपने दैनिक कार्यों में सहायता करती है। यह गुप्त मामलों (आसूचना) व गैर सरकारी संगठनों को नियंत्रित करता है, और प्रोटोकॉल(नवाचार) एवं समारोहों की व्यवस्था भी करता है।[2][3] अन्य ऐसे भवनों के विरुद्ध, बांग्लादेश के/की प्रधानमंत्री का यह कार्यालय केवल कार्यालय ही है, उनका निवासी स्थान नहीं। प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास, ढाका के शेर-ए-बांग्ला नगर का गणभवन है।

प्रधानमंत्री कार्यालय
প্রধানমন্ত্রীর কার্যালয়
Prime Minister's Office
प्रधानमंत्री की मोहर
प्रधानमंत्री की मोहर
संस्था अवलोकन
अधिकार क्षेत्र  बांग्लादेश
मुख्यालय प्रधानमंत्री कार्यालय, पुरानी संसद भवन, तेजगाँव, ढाका-1215, बांग्लादेश.
उत्तरदायी मंत्री शेख हसीना वाजिद, प्रधानमंत्री
संस्था कार्यपालकगण मोहम्मद तोफजैल हुसैन मिया,,
प्रमुख सचिव
 
मोहम्मद सलाह उद्दीन,,
सचिव
अधीनस्थ संस्थान निवेश बोर्ड
 
गैर सरकारी संगठनों के मामलों की ब्यूरो
 
नैशनल सिक्योरिटी इन्टेलिजेंस् (एनएसआई)
 
निजी एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (PEPZ)
 
विशेष सुरक्षा बल
वेबसाइट
www.pmo.gov.bd
 
प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर "रत्नद्वीप" नामक एक शिल्परचना

प्रधानमंत्री कार्यालय का वर्तमान भवन बांग्लादेश की राजधानी ढाका के व्यस्ततम् क्षेत्रो में से एक, तेजगाँव में स्थित है। इस भवन का बांग्लादेश के विभिन्न राजराजनीतिक निकायों के कार्यालय के रूप में उपयोग किये जाने का लंबा इतिहास रहा है। वर्ष 1991 पूर्व, यह राष्ट्रपति का सचिवालय था, और उसके भी पहले इस भवन की बांग्लादेश की संसद के सभास्थल के तौर पर उपयोग किया जाता था, जब फरवरी 1982 में सभास्थल को हस्तांतरित कर, नवनिर्मित जातीय संसद भवन ले आया गया। यह भवन तेजगाँव विमानगाह के निकट एक काॅम्प्लेक्स में, वृक्ष-रेखित उद्यान के मध्य स्थित है।

सेवासेवाएँ और गतिविधियाँ

संपादित करें

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) किसी प्रभाग या मंत्रालय के बराबर कार्य करता है। विभिन्न मंत्रालयों और डिवीजनों के बीच कार्य का आबंटन व कुछ जिम्मेदारियाँ को आवंटित की गई है। इस कार्यालय के यह प्रावधान हैं:

  • प्रधानमंत्री को सचिवीय सहायता।
  • जब और जैसे आवश्यक हो, तब उनका/उनकी जिम्मेदारियों के निर्वहन में प्रधानमंत्री की सहायता।
  • उनकी/उनके संसदीय जिम्मेदारियों के निर्वहन में प्रधानमंत्री को सहायता।
  • राजनीति से संबंधित मामले।
  • प्रधानमंत्री कार्यालय की वित्तीय मामलों सहित प्रशासन।
  • राष्ट्रीय सुरक्षा इंटेलिजेंस (एनएसआई)।
  • सभी गुप्त एजेंसियों का समन्वय।
  • गैर सरकारी संगठन के मामले।
  • निवेश बोर्ड (बीओआई) से संबंधित मामले।
  • बांग्लादेश एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन प्राधिकरण।
  • प्रशासन एवं अधीनस्थ कार्यालयों और संगठनों को इस कार्यालय के अंतर्गत की देखरेख।
  • विशेष सुरक्षा बलों सहित प्रधानमंत्री की सुरक्षा।
  • प्रधानमंत्री के विवेकाधीन कोष का प्रशासन।
  • प्रधानमंत्री को संबोधित संदेशों की जवाबदेही।
  • सरकार और गणमान्य व्यक्तियों के विदेशी प्रमुखों की मेजबानी।
  • प्रोटोकॉल और परंपरागत कार्यों की व्यवस्था।
  • देश के अंदर प्रधानमंत्री की यात्रा (विदेशी दौरों विदेश मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाना है)।
  • अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों और संधियों और अन्य देशों और इस कार्यालय को सौंपा विषयों से संबंधित दुनिया निकायों के साथ समझौतों से संबंधित मामलों के साथ संपर्क।
  • इस कार्यालय को सौंपा विषयों पर सभी कानून।
  • जांच और इस कार्यालय को सौंपा विषयों में से किसी पर आँकड़े।
  • अदालतों में ली जाने वाली फीस को छोड़कर इस कार्यालय को सौंपा विषयों में से किसी के संबंध में फीस।
  • ऐसे अन्य कार्य के रूप में समय-समय पर इस कार्यालय को सौंपा जा सकता है।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय में एक संयुक्त बयान देती हुई, शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन

पीएमओ के तहत कार्यालय

संपादित करें
  • सशस्त्र बल डिवीजन
  • बांग्लादेश आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण (Beza)
  • बांग्लादेश एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन प्राधिकरण (BEPZA)
  • निवेश बोर्ड
  • निजीकरण आयोग, बांग्लादेश
  • सरकारी निजी कंपनी भागीदारी
  • शासन अभिनव यूनिट (GIU)
  • नैशनल सिक्योरिटी इन्टेलिजेंस् (एनएसआई)
  • गैर-सरकारी संगठन के मामलों की ब्यूरो
  • विशेष सुरक्षा बल
  • उप-क्षेत्रीय सहयोग प्रकोष्ठ (एसआरसीसी)
  • निजी एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (PEPZ)

पीएमओ के तहत परियोजनाएँ

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. NDTV. "Bangladesh Prime Minister: Latest News, Photos, Videos on ..." अभिगमन तिथि 19 मई 2016.
  2. "Designated Officers". infocom.gov.bd. मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 September 2015.
  3. "Prime Minister of Bangladesh - PM Office email address". MediaBangladesh.net. मूल से 3 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 September 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

सरकारी अस्पतालों

संपादित करें