प्रवेशद्वार:बिहार / क्या आप जानते हैं /पुरालेख
बिहार का प्रवेश द्वार :- बराबर गुफाओं की योजना और लोमस ऋषि गुफा, बराबर, बिहार का प्रवेश द्वार कहा जाता हैं । जिसे हम बराबर की गुफा कहते हैं । बराबर गुफाएं भारत में चट्टानों को काटकर बनायी गयी सबसे पुरानी गुफाएं हैं जिनमें से ज्यादातर का संबंध मौर्य काल (322-185 ईसा पूर्व) से है और कुछ में अशोक के शिलालेखों को देखा जा सकता है,ये गुफाएं भारत के बिहार राज्य के जहानाबाद जिले में गया से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इसी को हम बिहार का प्रवेश द्वार के नाम से जानते हैं।