प्राची देसाई एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने रॉक ऑन!!, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई, बोल बच्चन, आय मी और मैं जैसी फ़िल्मों में काम किया, जहाँ उन्हे अच्छी समालोचना एवं वाणिज्यिक सराहना मिली। उन्होंने अपना काम बनी वालिया की इंडियन सोप ऑपेरा "कसम से" से आरम्भ किया और उससे प्रसिद्धि पाई।[1] प्राची भारत में न्यूट्रोजेना का चेहरा, पृष्ठांकक, प्रवक्ता और ब्रांड एंबेसडर हैं[2] वो गोआ पर्यटन की भी ब्रांड एंबेसडर हैं।

प्राची देसाई

महबूब स्टूडियो में बोल बच्चन के साक्षात्कार में देसाई
जन्म 12 सितम्बर 1988 (1988-09-12) (आयु 36)
सूरत, गुजरात, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा मॉडल, अभिनेत्री
कार्यकाल 2006-वर्तमान

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "I am not quitting 'Kasamh Se': Prachi Desai" [मैं 'कसम से' नहीं छोड़ रही: प्राची देसाई] (अंग्रेज़ी में). एमएसएन एंटरटेनमेंट. मूल से 25 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अगस्त 2013.
  2. "Prachi Desai is new face of Neutrogena cosmetics in India" [न्यूट्रिनोजेना कोस्मेटिक्स के लिए प्राची देसाई नया चेहरा हैं।]. मिड-डे. 2009-09-04. मूल से 24 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 अगस्त 2013.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें