प्रेक्षण विधि (Observational method) सामाजिक विज्ञान, मनोविज्ञान एवम सांख्यिकी आदि के क्षेत्र में उपयोग में लायी जाने वाली विधि है। इसमें एक नमूने का अध्ययन करके उस पर पूरी आबादी के विषय में निष्कर्ष निकाला जाता है। इस विधि में लिया गया स्वतन्त्र-चर अनुसन्धानकर्ता के नियन्त्रण में नहीं होता। इसे 'अप्रक्षेपी विधि' (non-prescriptive method) भी कहते हैं।

अप्रक्षेपी विधियों के दो प्रकार माने गये हैं - आत्‍मनिष्‍ठ (सब्जेक्टिव) एवं वस्‍तुनिष्‍ठ (ऑब्जेक्टिव)।

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें