प्रेम दत्‍त तिवारी

वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनीतिज्ञ


प्रेम दत्‍त तिवारी, पुर्व विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता थे । भारत के उत्तर प्रदेश की चौथी विधानसभा सभा में विधायक रहे। 1967 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के 290 - खजुहा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से चुनाव में भाग लिया। भारत के उत्तर प्रदेश की चौथी विधानसभा सभा में विधायक रहे। प्रेमदत्त तिवारी जनपद के सर्वमान्य नेता माने जाते थे । 1967 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इन्होंने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के 290 - खजुहा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से चुनाव में भाग लिया। प्रेमदत्त तिवारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ( इंदिरा गाँधी) और दिल्ली ( दिल्ली ) के पूर्व सीएम शीला दीक्षित (शीला दीक्षित) के बेहद करीबी माने जाते थे | 1967 और 1974 में चुनाव जीतकर वह विधानसभा पहुंचे थे । चुनाव प्रचार में खुद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी फतेहपुर पहुंची थी । दलगत से ऊपर उठकर राजनीति करने वाले नेता । कई बार के विधायक और कई बड़े पदों पर रहे फतेहपुर ( फतेहपुर ) की जहानाबाद विधानसभा ( जहानाबाद असेंबली ) और बिंदकी विधानसभा ( बिन्दकी असेंबली ) से विधायक रहे। [1]

प्रेम दत्‍त तिवारी

जन्म 04 जून 1932
बिंदकी
मृत्यु 27 फ़रवरी 2021(2021-02-27) (उम्र 88 वर्ष)
कानपुर, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय एडवोकेट / राजनीतिज्ञ
धर्म हिन्दू
पुरस्कार/सम्मान 60 साल तक एडवोकेट
  1. "उत्तर प्रदेश विधान सभा". मूल से 10 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.