फजले कबीर (जन्म:4 जुलाई, 1955) बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक ‘बांग्लादेश बैंक’ के गवर्नर हैं। इसके पूर्व वे सोनाली बैंक के निदेशक मंडल के अध्यक्ष थे। उन्हें बांग्लादेश बैंक के पूर्व गवर्नर अतिउर रहमान के पद से इस्तीफा देने के उपरांत बांग्लादेश बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया। न्यूयार्क स्थित फेडरल बैंक में बांग्लादेश बैंक के खाते से हैकर्स द्वारा लगभग 81 मिलियन की चोरी की घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अतिउर रहमान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।[1][2]

फजले कबीर


पदस्थ
कार्यभार ग्रहण 
15 मार्च 2016
राष्ट्रपति अब्दुल हमीद
पूर्व अधिकारी अतिउर रहमान

जन्म 4 जुलाई 1955 (1955-07-04) (आयु 68)
ढाका, पूर्वी बंगाल (वर्तमान बांग्लादेश), पाकिस्तान के डोमिनियन
राष्ट्रीयता बांग्लादेशी
जीवन संगी महमूदा शर्मिन बानो
विद्या अर्जन चटगांव विश्वविद्यालय

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Ex-secretary Fazle Kabir appointed Bangladesh Bank governor for 4 years" [भूतपूर्व सचिव फजले कबीर 4 साल के लिए बांग्लादेश बैंक के गवर्नर नियुक्त]. bdnews24.com (अंग्रेज़ी में). 16 मार्च 2016. मूल से 23 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 मार्च 2016.
  2. "Fazle Kabir to be made new BB governor: Muhith" [फजले कबीर होंगे बांगलादेश बैंक के नए गवर्नर:मूहीथ]. दि डेली स्टार (अंग्रेज़ी में). 15 मार्च 2016. मूल से 17 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 मार्च 2016.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें