फ़राज़ काज़ी

(फराज काजी से अनुप्रेषित)

फराज काजी (जन्म: १० नवम्बर १९८७) एक भारतीय अंग्रेजी उपन्यासकार हैं।[1] ट्रू मैडली डीपली इनका पहला उपन्यास हैं, जो २०१० में प्रकाशित हुआ जिसे अक्टूबर २०१२ में पुनः प्रकाशित किया गया। फराज का दूसरा उपन्यास द अदर साइड हैं, जिस फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने १५ नवम्बर २०१३ लौंच किया।[2]वें मुंबई से हैं, इन्हें भारत का निकोलस स्पार्क्स कहा जाता हैं।[3]

TOI बैंगलोर लिटरेरी कार्निवल में फराज काजी


सन्दर्भ संपादित करें

  1. "interview". मूल से 29 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 जुलाई 2014.
  2. "Media pictures from the launch". मूल से 4 नवंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 जुलाई 2014.
  3. Naheed Varma (6 जनवरी 2014), "Paranormal is entrenched in our culture" Archived 2014-09-24 at the वेबैक मशीन, The Lucknow Tribune

अन्य सूत्र

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें