फहीम जोगापुरी (जन्म: 12 मार्च 1956) भारत से एक उर्दू भाषा के शायर हैं। उनका जन्म सिवान, बिहार में हुआ। वे उर्दू विषय से स्नातकोत्तर हैं। वे अपनी पुस्तकें 'नावेद-ए-सहर' और 'अधूरी बात' से चर्चित हुए।[1][2]

नावेद-ए-सहर के विमोचन के समय

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "दैनिक जागरण में मुशायरे का समाचार". मूल से 2 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जून 2014.
  2. "लाइव हिन्दुस्तान, फिर वही चेहरा बेचैन मुझको कर गया". मूल से 5 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 जून 2014.