फ़ुल्ला नायक नायक के बारे में समझा जाता है कि वह अपने समय की सबसे अधिक आयुवाली महिला थी। हालांकि परिजनों का दावा है कि मृत्यु के समय उसकी आयु 125 की थी, परन्तु 1995 में दिये गये मतदाता पहचान पत्र के अनुसार उसकी आयु 120 वर्ष थी।[1]

फ़ुल्ला नायक
जन्म 1886
मौत 2006
कनारपूर
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "India's oldest woman dead at 125". dnaindia.com. मूल से 4 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 सितंबर 2013.