फिर कभी एक २००९ की भारतीय हिन्दी-भाषा की प्रेमकथा फिल्म है, जिसका निर्देशन वी. के. प्रकाश ने किया है और इसका निर्माण रॉनी स्क्रूवाला और प्रदीप गुहा ने अपने बैनर यूटीवी मोशन पिक्चर्स और कल्चर कंपनी प्रा.लि. के तहत किया था। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, डिम्पल कपाड़िया और रती अग्निहोत्री मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म प्रत्यक्ष-वीडियो और डीटीएच सेवाओं पर २२ सितम्बर २००९ को जारी की गई थी।[1][2]

फिर कभी
निर्देशक प्रदीप गुहा
अभिनेता
प्रदर्शन तिथियाँ
  • सितम्बर 11, 2009 (2009-09-11)
देश भारत
भाषा हिन्दी

हरी सिंह और लक्ष्मी की शादी को लगभग ४०–५० वर्ष हो चुके हैं। उनका बेटा अमेरिका में कार्यरत है। उसका पत्नी दिव्या और बेटी सोनिया हरी सिंह और लक्ष्मी के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध में रहती हैं। एक दिन लक्ष्मी की अचानक मृत्यु हो जाती है, जिससे हरी सिंह असहाय और अकेले पड़ जाते हैं।

अब वह अपनी पोती के साथ अधिक समय बिताने लगते हैं और अपने पुराने स्कूल के साथियों से भी मिलने-जुलने लगते हैं। दिव्या को धीरे-धीरे यह आभास होता है कि हरी सिंह शायद उसकी बेटी पर अच्छा प्रभाव नहीं डाल रहे हैं, जब उसे पता चलता है कि वह न केवल एक महिला — गंगा — के साथ प्रेम में पड़ चुके हैं, बल्कि उनसे चोरी-छिपे मिलते भी हैं और प्रेम-पत्रों का आदान-प्रदान भी करते हैं।


  1. "Airtel digital TV to premiere UTV's Phir Kabhi ahead of theatre release". dishtracking. २३ अगस्त २००९. मूल से से २१ जनवरी २०१३ को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: २ मई २०२५. {{cite web}}: |archive-date= / |archive-url= timestamp mismatch; 2013-01-21 suggested (help)
  2. "UTV Motion Pictures unfurls an innovative release strategy for 'Phir Kabhi'". dishtracking. २१ अगस्त २००९. मूल से से २१ जनवरी २०१३ को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: २ मई २०२५. {{cite web}}: |archive-date= / |archive-url= timestamp mismatch; 2013-01-21 suggested (help)

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें